भाजपा के वरिष्ठ नेता चौहान को मातृ शोक, डोल में निकाली अंतिम यात्रा
बिछड़ौद | नगर में गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्रसिंह चौहान बना की माताजी सूरज कुंवर चौहान का दुखद निधन हो गया। अंतिम यात्रा शुक्रवार को निज निवास छोटा रावला ठिकाना बिछड़ौद से डोल में निकाली गई, जो प्रमुख मार्ग से होते हुए उनके खेत पर पहुंची। यहां पुत्र ने मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजजन आदि शामिल हुए।