ड्यूटी को लेकर 3 डॉक्टर झगड़ रहे थे निरीक्षण में तीनों गायब, शोकॉज हुआ
देवास रोड स्थित नरवर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी को लेकर डॉक्टर ही आपस में झगड़ रहे थे। मामला स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचा। इसके बाद शुक्रवार शाम को सीएमएचओ डॉ. अशोककुमार पटेल ने नरवर स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया तो यहां एक-दूसरे की शिकायत करने वाले तीनों ही डॉक्टर अनुपस्थित मिले।
सीएमएचओ डॉ. पटेल शाम को जब नरवर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो सिर्फ एक स्टाफ नर्स व कर्मचारी मौजूद मिले, जबकि डॉक्टर गायब थे। इसे लेकर सीएमएचओ जमकर नाराज हुए व हाजिरी रजिस्टर चैक किया। इसमें तीनों की अनुपस्थिति लगाई। औचक निरीक्षण के दौरान डॉ. राज लक्ष्मी, डॉ. नेहा और डॉ. प्रजेश अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद तीनों डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस (एससीएन) जारी किया गया और अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत तीन दिन का वेतन कटौती का निर्णय लिया गया है। सीएमएचओ ने जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर और जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाने का सख्त संदेश दिया है। यह कार्रवाई उज्जैन जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक चेतावनी है कि वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें और समय पर अपने संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों में मौजूद रहें नहीं तो सख्त कार्रवाई होगी।