top header advertisement
Home - उज्जैन << एक माह बाद मिल सकेगा नर्मदा का पानी, 9 महीने से बंद काम होगा शुरू

एक माह बाद मिल सकेगा नर्मदा का पानी, 9 महीने से बंद काम होगा शुरू


शहरवासियों को जल्द ही नर्मदा का पानी मिल सकता है। 9 महीने से रुका नर्मदा की मुख्य लाइन से गंभीर की पाइपलाइन जोड़ने का काम शुरू होने वाला है। इसके लिए ठेकेदार की टीम शुक्रवार को शहर में आ गई है। ठेकेदार ने बताया कि एक-दो दिन में काम शुरू कर िदया जाएगा और पीएचई विभाग के साथ जो भी परेशानी आ रही थी, उस पर बात हो गई है। हम जल्द ही प्रोजेक्ट पूरा कर लेंगे।

दरअसल शहरवासियों की पेयजल समस्या दूर करने के लिए नर्मदा की लाइन को गंभीर पाइपलाइन से सीधा जोड़ने की योजना बनाई थी, ताकि शहरवासियों को नर्मदा का साफ पानी मिल सके। प्रोजेक्ट का भूमिपूजन अक्टूबर 2023 में हो गया था व काम दो महीने में पूरा होना था लेकिन शुरू होने के कुछ समय बाद ही ठेकेदार ने काम बंद कर दिया। पिछले 9 महीने से काम बंद था, जिसका मुख्य कारण भुगतान नहीं होना बताया गया। इसके बाद अधिकारियों के भेजे नोटिस पर काम शुरू नहीं हो पाया और न ही समय पर निगम और पीएचई अधिकारी काम पूरा करवा पाए।

प्रोजेक्ट का काम भोपाल की एक्वा कंपनी को दिया था। जिसके ठेकेदार परेश राव ने बताया िक काम कुछ समय के लिए बंद था। अब फिर से शुरू होने जा रहा है। टीम उज्जैन पहुंच गई है और अब एक-दो दिन में काम लगा दिया जाएगा। उस समय काम इसलिए रोका था कि क्योंकि एमपीआरडीसी वहीं कुछ बनाने की योजना कर रहा था, तो उनकी योजना के कारण काम रोका, अब उनकी तरफ सब क्लेरिटी है। बाकी भुगतान की समस्या तो आ ही रही थी, हमें 15 लाख का पहला भुगतान हो गया है और 15 लाख का और होना था, लेकिन हुआ नहीं। अभी विभाग ने कहा है कि आप काम कर लीजिए, भुगतान हम बाद में कर देंगे। पीएचई प्रोजेक्ट इंचार्ज दिलीप नौदाने ने बताया कि काम शुरू होने वाला है। टीम को बुला लिया है। ठेकेदार द्वारा एक महीने में काम पूरा करने कहा गया है ।

Leave a reply