पुराने विवाद में युवक को दो भाइयों ने पीटा
उज्जैन | गोंसा दरवाजा निवासी 28 वर्षीय रूपेश उर्फ पप्पू पिता पुरुषोत्तम चौहान के साथ केडी गेट कलाली के पास दीपक पिता विक्रम आैर उसके भाई लखन निवासी जूना सोमवारिया ने पुराने विवाद को लेकर मारपीट कर जान से मारने की धौंस दी। जीवाजीगंज थाना पुलिस ने रूपेश की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।