महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पूजन, एक कर्मचारी को हटाया
श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में गुरुवार शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे सांसद श्रीकांत शिंदे व तीन अन्य लोगों ने गर्भगृह में प्रवेश कर पूजन किया था। सभी चारों लोग गर्भगृह में 6 मिनट तक रहे थे। मामले का वीडियो सामने आने के बाद शुक्रवार को मंदिर प्रशासक ने एक कर्मचारी काे हटाते हुए सुरक्षा एजेंसी सहित मंदिर के तीन कर्मचारियों को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है। पिछले चार महीने में VIP द्वारा नियम तोड़ने का यह चौथ मौका है।
गुरुवार शाम भगवान महाकाल के श्रृंगार के समय गर्भगृह में दो महिलाओं व दो पुरुषों के प्रवेश करने के फोटो-वीडियो सामने आए थे। गर्भगृह में जाने वाले सांसद श्रीकांत शिंदे, उनकी पत्नी और दो अन्य लोग थे। चारों ने भगवान महाकाल के श्रृंगार के दौरान शिवलिंग के पास बैठकर पूजा की थी। मामला मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया।