top header advertisement
Home - उज्जैन << भर्तृहरि गुफा से चल समारोह निकालकर मत्स्येंद्रनाथ की समाधि पर चढ़ाई चादर - रात 12 बजे महाआरती कर भक्तों को बांटा अमृतरूपी खीर प्रसाद

भर्तृहरि गुफा से चल समारोह निकालकर मत्स्येंद्रनाथ की समाधि पर चढ़ाई चादर - रात 12 बजे महाआरती कर भक्तों को बांटा अमृतरूपी खीर प्रसाद


उज्जैन- शरद उत्सव के अंतर्गत भर्तृहरि गुफा से योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में चल समारोह निकाला गया। चल समारोह में ढोल, बैंड के साथ 51 बटुक हाथों में केसरिया ध्वज लिए पैदल शामिल हुए। गुफा के साधु-संत एवं बड़ी संख्या में भक्तजन भी चलसमारोह में शामिल थे। विभिन्न मार्गों से होते हुए चलसमारोह गढ़कालिका के पास पीर मत्स्येंद्रनाथ की समाधि पर पहुंचा जहां पूजन-अर्चन के पश्चात चादर चढ़ाई गई। देरशाम से रात तक यहां भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा व दर्शन के लिए भक्त भी उमड़े। रात 12 बजे योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज ने महाआरती की। इसके पश्चात भक्तों को अमृतरूपी खीर प्रसादी का वितरण किया गया।

Leave a reply