शासकीय विभाग भस्म आरती में सम्मिलित होने वाले अतिविशिष्ट श्रद्धालुओं की सूची एक दिवस पूर्व प्रशासक कार्यालय में उपलब्ध करायें
उज्जैन- प्रशासक श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री गणेश कुमार धाकड़ से प्राप्त
जानकारी के अनुसार भगवान श्री महाकालेश्वर की प्रात:काल होने वाली भस्म आरती के दौरान नन्दी मण्डपम
की व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने के उद्देश्य से समस्त शासकीय विभागों को सूचित किया जाता है कि वे अपने
विभाग के माध्यम से प्रात:कालीन भस्म आरती में सम्मिलित होने वाले विशिष्ट/अतिविशिष्ट श्रद्धालुओं की
सूची एक दिवस पूर्व विभाग के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षर के उपरान्त रात्रि 8 बजे तक प्रशासक कार्यालय में
उपलब्ध करायें।
तदुपरान्त विशिष्ट/अतिविशिष्ट श्रद्धालुओं की पात्रता अनुसार नन्दी मण्डपम में स्थान उपलब्ध होने
की दशा में नन्दी मण्डपम की अनुमति पृथक से जारी की जायेगी। जारी अनुमति अनुसार ही
विशिष्ट/अतिविशिष्ट श्रद्धालु को भस्म आरती के दौरान नन्दी मण्डपम में प्रवेश दिया जायेगा। किसी भी
शासकीय विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा में सूचना प्रदान नहीं करने अथवा सीधे मन्दिर पहुंचने पर
सम्बन्धित विशिष्ट/अतिविशिष्ट श्रद्धालु को भस्म आरती के दौरान नन्दी मण्डपम में प्रवेश करने की पात्रता
नहीं होगी।