top header advertisement
Home - उज्जैन << शासकीय विभागों के सत्कार कर्मचारियों को भस्म आरती के दौरान श्री महाकालेश्वर मन्दिर में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी

शासकीय विभागों के सत्कार कर्मचारियों को भस्म आरती के दौरान श्री महाकालेश्वर मन्दिर में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी


उज्जैन- श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ ने
जानकारी दी कि शासकीय विभागों के सत्कार कर्मचारियों को भस्म आरती के दौरान मन्दिर में प्रवेश की
अनुमति नहीं रहेगी। गौरतलब है कि भगवान श्री महाकालेश्वर की प्रात:कालीन होने वाली भस्म आरती में
श्रद्धालुओं की कुशल दर्शन व्यवस्था के अन्तर्गत शासकीय विभागों के माध्यम से भस्म आरती में सम्मिलित
होने वाले विशिष्ट/अतिविशिष्ट श्रद्धालुओं के साथ आगन्तुक शासकीय विभाग के सत्कार कर्मचारियों का प्रवेश
मानसरोवर भवन तक निर्धारित किया गया है।
शासकीय विभाग के सत्कार कर्मचारी, शासकीय विभाग के माध्यम से भस्म आरती में सम्मिलित होने
वाले अतिविशिष्ट श्रद्धालुओं को मानसरोवर भवन के सत्कार कक्ष में लेकर आयेंगे। सत्कार कक्ष से मन्दिर के
कर्मचारियों द्वारा अतिविशिष्ट श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था की जायेगी। इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये
गये हैं, जिसका अक्षरश: पालन किया जाना अनिवार्य होगा। उल्लंघन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध
नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

Leave a reply