सत्कार कर्मचारियों का भस्म आरती में प्रवेश प्रतिबंधित
उज्जैन के प्रतिष्ठित श्री महाकालेश्वर मंदिर में अल सुबह होने वाली भस्म आरती के दौरान अब महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। मंदिर प्रशासन ने वीआईपी और प्रोटोकॉल भक्तों के साथ-साथ शासकीय सत्कार कर्मचारियों के प्रवेश पर नई पाबंदियां लगाई हैं। अब भस्म आरती के दौरान सत्कार कर्मचारी मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यह कदम मंदिर में भीड़ नियंत्रण और अधिक भक्तों को सहज दर्शन का मौका देने के लिए उठाया गया है।
महाकाल मंदिर में शहर के अलग-अलग विभागों से आने वाले प्रोटोकॉल भक्तों की भस्म आरती के दौरान उज्जैन में कार्यरत सत्कार कर्मचारी, भक्तों के साथ मंदिर में आकर उनके लिए जगह रोकने, व्यवस्था करने और भस्म आरती खत्म होने तक पूरे समय उनके साथ रहते थे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि शासकीय विभागों के सत्कार कर्मचारियों को भस्म आरती के दौरान मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। भगवान श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती में प्रोटोकॉल से आने वाले श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था, शासकीय विभागों के माध्यम से भस्म आरती में सम्मिलित होने वाले विशिष्ट या अतिविशिष्ट श्रद्धालुओं के साथ, केवल मानसरोवर भवन तक सीमित रहेगी।