top header advertisement
Home - उज्जैन << भारतीय इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टैक्नालॉजी द्वारा दो दिवसीय प्रदर्शनी कम सेल का आयोजन

भारतीय इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टैक्नालॉजी द्वारा दो दिवसीय प्रदर्शनी कम सेल का आयोजन


भारतीय इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टैक्नालॉजी द्वारा दो दिवसीय प्रदर्शनी कम सेल का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी कम सेल की शुरूआत शुक्रवार को मुख्य अतिथि डॉ माधुरी रघुवंशी के करकमलों से किया गया। इस अवसर पर सेंटर हेड चंद्रकला नाटानी, सुश्री जयनीत बग्गा, डॉ नीलम महाडिक, रचना श्रीवास्तव, मीना दवे, वंदना चावड़ा एवं बीआईएफटी की छात्राएं उपस्थित थीं। इस प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा तैयार किए गए परिधानों एवं डेकोरेटिव आयटम्स को बिक्री के लिए रखा गया है। यहां साड़ी, लंहगा, डिजाइनर सूट्स, वैस्टर्न और इंडो वैस्टर्न ड्रेसेस के अलावा आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ और भी कई चीजें प्रदर्शनी और बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। बीआईएफटी के बच्चों की मेहनत देखते ही बनती है। यहां पर डिजाइनर साड़ी और सूट का जो कलेक्शन है, वो सभी आगंतुकों को खूब भा रहा है। इस प्रदर्शनी का समापन 19 अक्टोबर शनिवार को किया जाएगा। इस सफल आयोजन के लिए संस्था डायरेक्टर श्रीमती अमृता कुलश्रेष्ठ ने बीआईएफटी के सभी स्टाफ और छात्राओं को शुभकामनाएं और बधाई दी।

Leave a reply