top header advertisement
Home - उज्जैन << बकाया संपत्ति कर जमा कराने हेतु वार्डों में आयोजित किये जा रहे विशेष शिविर प्रभारी सदस्य श्री रजत मेहता द्वारा किया गया शिविर का निरीक्षण

बकाया संपत्ति कर जमा कराने हेतु वार्डों में आयोजित किये जा रहे विशेष शिविर प्रभारी सदस्य श्री रजत मेहता द्वारा किया गया शिविर का निरीक्षण


उज्जैन- दिनांक 14.10.2024 से 14.11.2024 तक समस्त जोन अंतर्गत वार्डों में बकाया संपत्ति कर जमा करने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है जिसके क्रम में सप्ताह में तीन दिवस सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को जोन अंतर्गत वार्डों में संपत्ति कर जमा करने हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे।
बुधवार को वार्ड क्र. 2 जन सहायता केन्द्र पार्षद कार्यालय, वार्ड क्र. 6 अन्तर्गत मोहन नगर शासकीय स्कूल, वार्ड क्र. 23 अन्तर्गत पुराना नगर निगम, वार्ड क्र. 44 अन्तर्गत अम्बेडकर भवन एवं वार्ड 18 अन्तर्गत मनोरमा गार्डन के पास विशेष शिविर का आयेाजन किया गया। जिसके अंतर्गत संपत्तिकर दाताओं द्वारा शिविर में पहुंचकर अपने बकाया एवं वर्तमान वर्ष के संपत्ति कर की जानकारी लेते हुए संपत्ति कर जमा किया गया। संपत्ति कर विभाग के प्रभारी सदस्य श्री रजत मेहता द्वारा शिविर स्थलों पर पहुंचकर अधिकारियों, कर्मचारियों से चर्चा करते हुए शिविर की जानकारी ली गई साथ ही कहा कि शिविर में अपने वार्ड अंतर्गत जिन नागरिकों का बकाया संपत्ति कर है उन्हें फोन लगाकर सूचित करें साथ ही घर-घर पहुंचकर शिविर की जानकारी देते हुए बकाया संपत्ति कर जमा करवाए जाने हेतु समझाइश दी जाए।
बुधवार को आयोजित शिविर अन्तर्गत वार्ड  क्र. 2 में 17949/-, वार्ड क्र. 6 में 187688/-, वार्ड क्र. 23 में 115628/-, वार्ड क्र. 44 में 178472/- तथा वार्ड क्र. 18 अन्तर्गत 83654/- का सम्पत्तिकर जमा किया गया।

Leave a reply