राग झलक म्यूजिकल इवंेट का दशहरा मिलन कार्यक्रम सम्पन्न
उज्जैन- राग झलक म्यूजिकल इवंेट एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा दशहरा मिलन समारोह का भव्य शुभारंभ समाजसेविका डॉ.सतिंदर कौर सलूजा, यू.एस.छाबड़ा, कैलाश सोनी, महेन्द्र राय, सलीम कबाड़ी, संजय फखरे, भट्टू भाई, गजेन्द्र सकलेचा, ओमप्रकाश जोशी, डॉ.महेन्द्र मिश्रा, दीपा वर्रा, प्रीति दीक्षित, राशिद मुल्तानी के करकमलों द्वारा मां वीणा पाणी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। संयोजक राजेश सारड़ा ने बताया कि सभी अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष अकरम खान, उपाध्यक्ष इमरान खान, डायरेक्टर समीता शर्मा द्वारा किया गया। मुख्य आकर्षण मेघाजीत चौहान का सम्मान किया गया। मेघाजीत चौहान के गानों पर संकुल हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। हेमा गडकरी, राजकुमारी बैरागी, मानसिंह, हरेकृष्ण गुप्ता, जान्हवी परिहार, चित्रा परिहार, रवि शर्मा, मनीषा राव, गुड्डू भाई, मुकेश गौड़, गोपाल सोनी द्वारा विशेष प्रस्तुतियां दी गई। संचालन स्टार फोटोग्राफर द्वारा किया गया।