किसान महिला दिवस की सफलतापूर्वक आयोजन योजना
उज्जैन- कृषि विज्ञान केन्द्र (राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय) उज्जैन
में दिनांक 15 अक्टूबर 2024 डॉ. ए.के. को दीक्षित संस्था प्रमुख के मार्गदर्शन मैंसंस्था द्वारा अंगीकृत गांव
चिरमिया में महिला किसान दिवस का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुवा। कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में श्री
भगवान सिंह जी गोयल - सरपंच नारायण, विशेष अतिथि श्री रघुवीर सिंह जी चौहान सचिव तथा श्री बने सिंह
जी चौधरी सह सचिव श्री अंतर सिंह जी अंजना साथ ही महिला एवं बाल विकास से श्रीमती मंजिता शेरे-
पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती देवी को दीप प्रज्वलित करके एवं माल्यार्पण
करके शुरू हुवा। तत्पश्चात समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में डॉक्टर रेखा तिवारी वरिष्ठ वैज्ञानिक ने महिलों के हितार्थ चलाये जाने वाले
संस्था की विभिन्न गतिविधिओं के बारे में बताया तथा श्री अन्ना को बढ़ावा देने के लिए बाजरे की फसल का
महत्व तथा कुपोषण की समस्या से बचाव के लिए पोषण वाटिका लगाने के के बारे में भी बताया। किशोरी
बालिकाओं एवं किसान महिलों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु पशु पालन, बकरी पालन, के साथ साथ जैविक खाद
को बढ़ावा देने हेतु केचुआ खाद से आई उपार्जन के बारे में भी बताया। डॉ. एच. आर. जाटव-वैज्ञानिक ने
महिलोंको फसल विविधिकरण के लिए प्रेरित किया जिसमें सरसों एवं अलसी की खेती को अपनाने की बात
कही। वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी डॉ. मोनी सिंह ने महिलाओं को शारीरिक श्रम को कम करने के नये आधुनिक
यंत्रों का उपयोग करने की सलाह दी। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री गोयल जी ने महिलों को संगठित रहकर कार्य
करने की सलाह दी। श्री रघुवीर सिंह जी ने महिला स्व सहायता के बारे में विस्तृत से बताया। खेती में
सराहनीय कार्य करने के उपलक्ष में गावं चिरमिया (महिदपुर) के श्रीमती जतनबाई आंजना, कुमारी मनीषा
आंजना, श्रीमती गीताबाई आंजना, श्रीमती ऋतु कश्यप, श्रीमती मायाबाई वर्मा एवं कुमारी निशा आंजना को
पारितोषिक और प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में आंगनवाडी कार्यकर्तों के अश्वगंधा के पौधे
भी वितरित किये गए साथ ही रबी में बोए जाने वाले सब्जिओं के बीजों की किट भी वितरित की गई। कार्यक्रम
के दौरान किसान महिओं एवं किशोरी बालिकाओं द्वारा अपने विचार भी रखे गए जिसमें कुमारी मनीषा अंजना
ने जैविक खाद के लिए केचुआ खाद में रुचि दिखाई और कृषि विज्ञान केन्द्र से तकनिकी सहयोग की अपेक्षा
जताई। कार्यक्रम में चिरमिया गाव से कूल 41 किसान महिलाएं, किसान तथा किशोरी बालिकाएं लभनवित
लाभन्वित हुई । कार्यकर्म के सफल आयोजन में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमती रितु कश्यप का विशेष सहयोग रहा।