top header advertisement
Home - उज्जैन << मॉनसून की बिदाई के बाद बदल रहा मौसम, मौसमी बीमारी से ग्रसित लोग पहुंच रहे अस्पताल

मॉनसून की बिदाई के बाद बदल रहा मौसम, मौसमी बीमारी से ग्रसित लोग पहुंच रहे अस्पताल


उज्जैन - मॉनसून सीजन समाप्त होने के बाद मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। जिसका असर लोगों के स्वस्थ्य पर भी पड़ रहा है। हाल के कुछ दिनों में लोग मौसमी बीमारी से ग्रसित होना पाए गए हैं, जिसमें डेंगू बीमारी से ग्रसित लोगों की संख्या अधिक है। इस बीमारी में लोगों को वायरल फीवर की तरह लगता है।
अस्पतालों में भीड़
सामान्य तौर पर बुखार आने, सर्दी खांसी होने जैसी कई तरह की शिकायतें लेकर मरीज चिकित्सकों के पास पहुंच रहे हैं। शासकीय अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों और गली मोहल्ले के क्लीनिकों पर इन दिनों मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है।
चिकित्सकों की सलाह
डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी आमतौर इन्हीं दिनों में जोर पकड़ती है। जिसे लेकर चिकित्सक मरीजों का उपचार करने के साथ साथ, उन्हें अपने आसपास साफ सफाई रखेन, साफ पानी पीने, बाहर की अर्नगल चीजें नहीं खाने जैसी सलाह भी दे रहे हैं।

Leave a reply