फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब उज्जैन की निकिता के नाम, लाडली की उपलब्धि पर दादा-दादी दे रहे ढेरों बधाईयां
उज्जैन - उज्जैन की रहने वाली निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया 2024 के 60 वें एडिशन का खिताब अपने नाम किया। 16 अक्टूबर को फेमिना मिस इंडिया 2024 मुंबई में ऑर्गेनाइज किया गया था। निकिता की इस सफलता पर पूरा परिवार खुश है और निकिता के घर लौटकर आने का इंतजार कर रहा है। फेमिना मिस इंडिया कॉनटेस्ट में 30 अलग-अलग राज्यों के कंटेस्टेंट्स ने पार्टिसिपेट किया था। पिछले साल की विजेता नंदिनी गुप्ता ने निकिता को ताज पहनाया, जबकि एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने उन्हें मिस इंडिया सैश प्रदान किया।
निकिता उज्जैन के अरविंद नगर की में रहने वाले अशोक पोरवाल की पुत्री हैं। उनके परिवार की बात करें, तो निकिता के पिता अशोक पेट्रो-केमिकल व्यवसायी हैं और माता अभी ग्रहणी होने के साथ अपनी बेटी की साथ उसका सपना पूरा करने में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करती हैं।
दादा-दादी ने दी बधाई
निकिता की इस उपलब्धी पर उनके मम्मी पापा के पास ढेरों बधाई के फोन और मैसेज पहुंच रहे हैं। उज्जैन में निकिता के दादा दादी भी अपनी पौती की सफलता पर उत्साहित हैं। उनका कहना है कि बच्चों की सफलता में सही मार्गदर्शन होना बहुत जरूरी है। निकिता के दादा धन्नलाल पोरवाल का कहना है कि उज्जैन की पहचान में आज से एक और उपलब्धि जुड़ गई। अब उज्जैन को मिस इंडिया के शहर के नाम से भी पहचाना जाएगा। निकिता को लिखने का भी शौक है। निकिता जब रामलीला और कृष्ण लीला जैसे ड्रामा में हिस्सा लेती थी, तो वो अपने डॉयलॉग खुद ही लिखती थी।
निकिता के परिवार में उनकी बुआ बताती हैं कि निकिता को शुरूआत से एक्टिंग का शौक रहा है। परिवार में उनके मम्मी पापा और सभी ने मिलकर उनका सपोर्ट किया, जिससे निकिता इस मुकाम तक पहुंचीं।
निकिता ने हासिल की बैचलर की डिग्री
निकिता पोरवाल की पढ़ाई की बात की जाए, तो उनकी प्रारंभिक शिक्षा उज्जैन के स्कूल में हुई है। इसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए शहर से बाहर चलीं गईं। निकिता ने महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। उन्होंने बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग में अपनी पढ़ाई की, जिसमें उनकी स्पेशालिटी ड्रामा रही। कुछ महीने पहले उनकी फिल्म ‘चंबल पार’ का ट्रेलर भी रिलीज किया गया, जो कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में है। निकिता को एक्टिंग के अलावा किताबें पढ़ने, लिखने, पेंटिंग करने और फिल्में देखना का भी शौक है।
लेखन भी है निकिता का शौक
निकिता पोरवाल ने होस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत 18 साल की उम्र में कर दी थी। अब निकिता ने फिल्मी दुनिया में भी अपने कदम रख दिए हैं। निकिता के लेखन की बात करें, तो उन्होंने एक नहीं बल्कि कई सारे ड्रामाज़ लिखे हैं, जिसमें कुछ नेशनल हैं और कुछ इंटरनेशनल। बताया जाता है कि निकिता ने कृष्णलीला भी लिखी, जो 250 पन्नों की है।
मिस वर्ल्ड के लिए इंडिया को करेंगी रिप्रेजेंट
निकिता साल 2026 में होने वाली मिस वर्ल्ड में इंडिया को रिप्रेजेंट करेंगी। इससे पहले 1994 में ऐश्वर्या राय, 1997 में डायना हेडन, 1999 में युक्ता मुखी, 2000 में प्रियंका चोपड़ा और 2017 में मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं। 2017 के बाद से देश को नई मिस वर्ल्ड अवॉर्ड होल्डर का इंतजार है।