कांग्रेस विधायक ने भगवान शिव को लेकर कही आपत्तिजनक बात
श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारी ने कार्रवाई की मांग की है। वायरल वीडियो में विधायक जंडेल भगवान भोलेनाथ को लेकर आपत्तिजनक बात करते हुए दिखाई दे रहे है। गुरुवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो करीब1 साल पुराना बताया जा रहा है।
वीडियो भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने गुरुवार को अपने X अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल भगवान शिव का नाम लेकर आपत्तिजनक बात कर रहे है।
वीडियो पर महाकाल मंदिर के पुजारी और अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कांग्रेस विधायक की वीडियो को लेकर निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक नशे में भगवान शिव को गाली देते हुए दिखाई दे रहे है।इन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इस तरह की बात विधायक द्वारा किया जाना शर्मनाक है। हम मध्य प्रदेश सरकार से कानूनी कार्रवाई की मांग करते है, कई महीने तक जमानत नहीं हो ऐसी धाराओं में केस दर्ज हो, सनातन धर्म का अपमान करने की इनकी आदत हो गई, इसको लेकर एक कानून बने और उसमे सख्त सजा का प्रावधान हो।