लिफ्ट में मरीजों के फंसने के वीडियो को सिविल सर्जन ने पुराना बताया
उज्जैन | शासकीय चरक अस्पताल की लिफ्ट में डॉक्टर, नर्स समेत मरीजों के फंसने संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर ने बताया कि वीडियो पुराना है व बुधवार को ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई। जिसने भी भी वीडियो चलाया उनकी मंशा अस्पताल को बदनाम करने की रही है। इसे लेकर कार्रवाई के लिए कदम उठाया जाएगा।