सिंहस्थ से जुड़े निर्माण कार्यों की मॉनीटरिंग व विश्लेषण करेगी जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स
सिंहस्थ 2028 के विभिन्न निर्माण-विकास कार्यों की निगरानी-विश्लेषण की जिम्मेदारी जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की रहेगी। इसके गठन के लिए प्रस्ताव शासन को भेज रहे है।
प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए बुधवार को कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने निर्देश दिए हैं। वे प्रशासनिक संकुल में सिंहस्थ के तहत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने राजस्व विभाग के सरकारी आवास और कार्यालय के प्रस्तावित निर्माण के समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि राजस्व कॉलोनी का लेआउट शीघ्र प्रस्तुत करें। अगले सात दिनों में अन्य सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सिंहस्थ के लिए होने वाले निर्माण कार्यों की डीपीआर तैयार कर लें। स्वीकृत निर्माण का प्री-ऑडिट का प्रस्ताव तैयार किया जाएं। निर्माण कार्य के लिए एक सलाहकार भी रखें। बैठक में बताया कि जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समय-समय पर सिंहस्थ के निर्माण कार्यों का विश्लेषण करेगी।