ब्राह्मण गली से आज निकलेगी वाहन रैली
उज्जैन | श्री दामोदरवंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज के युवाओं द्वारा संचालित श्री टेकचंद युवा संघ श्री गुरु टेकचंद महाराज के 214वें समाधि उत्सव पर गुरुवार को वाहन रैली निकाली जाएगी। संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र मेहता ने बताया गुरुवार को शरद पूर्णिमा पर सुबह 9 बजे बहादुरगंज, ब्राह्मण गली स्थित श्री टेकचंद धर्मशाला से वाहन रैली शुरू होगी जो प्रमुख मार्गों से होते हुए पुन: धर्मशाला पहुंचेगी।