top header advertisement
Home - उज्जैन << ई-लाइब्रेरी के सुचारू संचालन के लिए ग्रंथपालों को दिया प्रशिक्षण

ई-लाइब्रेरी के सुचारू संचालन के लिए ग्रंथपालों को दिया प्रशिक्षण


उज्जैन | शासकीय विधि कॉलेज में ई-लाइब्रेरी उन्मुखीकरण कार्यक्रम 14 से 22 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत विभिन्न कॉलेजों के ग्रंथपाल, पुस्तकालय के ई-लाइब्रेरी को सुचारू उपयोग के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

महाविद्यालय में कन्या कॉलेज की ग्रंथपाल डॉ. सुनीता चौहान द्वारा ई-लाइब्रेरी के उपयोग के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियांं जैसे ई-रिसोर्स की सुलभता, विगत वर्षों के प्रश्न-पत्रों की खोज आदि जानकारियां छात्रों को उपलब्ध कराई गई। विभिन्न महाविद्यालयों के प्रोफेसर डॉ. शोभा मिश्र, प्रो. मनीष, प्रो. संगीता, प्रो. रकताले, ग्रंथपालों, डॉ. आर.के. मगरे, प्रो. प्रीति आदि ने भागीदारी की। अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. अरुणा सेठी ने की। बुधवार को व्याख्यान में अतिथि डॉ. लीना शाह ग्रंथपाल शा. कालिदास कन्या (अग्रणी) महाविद्यालय द्वारा ई-लाइब्रेरी के उपयोग के संबंध में, ई-ग्रंथालय पोर्टल पर कैसे मेंबर बनाए, किताबों को इशू करना, रेनुअल करना व वापस करना, साथ ही समस्याओं का निराकरण पर जानकारियां उपलब्ध कराई गई।

Leave a reply