top header advertisement
Home - उज्जैन << भर्तृहरि गुफा से आज चल समारोह पीर मत्स्येंद्र नाथ को चढ़ाएंगे चादर - शरद उत्सव पर अखंड रामायण, रात 12 बजे महाअरती व खीर प्रसाद

भर्तृहरि गुफा से आज चल समारोह पीर मत्स्येंद्र नाथ को चढ़ाएंगे चादर - शरद उत्सव पर अखंड रामायण, रात 12 बजे महाअरती व खीर प्रसाद


उज्जैन- शरद उत्सव के अंतर्गत भर्तृहरि गुफा से 17 अक्टूबर गुरुवार को योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में चल समारोह निकाला जाएगा।चल समारोह विभिन्न मार्ग से होकर गढ़कालिका मंदिर के पास स्थित पीर मत्स्येंद्र नाथ जी की समाधि पर पहुंचेगा जहां भर्तृहरि गुफा की ओर से संत-महंतों की उपस्थिति में चादर चढ़ाई जाएगी। शरद उत्सव के अवसर पर गुफा पर मंडली द्वारा संगीतमय अखंड रामायण जी का पाठ किया जा रहा है। जिसके समापन पश्चात हवन-पूजन होगा व गुफा से शाम 6 बजे ढोल, बैंड व ध्वज के साथ चल समारोह आंरभ होगा। रात 8 बजे चादर चढ़ाई जाएगी इसके पश्चात भजन संध्या होगी व रात 12 बजे महाआरती की जाएगी व श्रद्धालुओं को अमृतरूपी खीर प्रसादी का वितरण किया जाएगा।

Leave a reply