top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में संदिग्ध को खोज रही मुंबई क्राइम ब्रांच, बस और रेलवे स्टेशन सहित कई होटलों में ली तलाशी

उज्जैन में संदिग्ध को खोज रही मुंबई क्राइम ब्रांच, बस और रेलवे स्टेशन सहित कई होटलों में ली तलाशी


उज्जैन - महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के तार उज्जैन से जुड़े होने के मामले में रविवार से मुंबई क्राइम ब्रांच शहर में डेरा जमाए हुए है। लगातार सर्चिंग के बाद भी अब तक मुंबई क्राइम ब्रांच के हाथ कुछ नहीं लगा है। बताया जा रहा है कि मुंबई की टीम को उत्तरप्रदेश के एक संदिग्ध बदमाश की तलाश है।
     गौरतलब है कि 12 अक्टूबर शनिवार की रात महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ले चुकी है। पुलिस इस मामले में अब तक तीन लोगों को ही गिरफ्तार कर पाई है। इस हत्याकांड से जुड़ा एक संदिग्ध घटना के बाद मध्यप्रदेश में धार्मिक स्थल के आसपास जाकर छुपा है, ऐसी जानकारी मुंबई पुलिस को मिलने के बाद से ही मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम रविवार को उज्जैन पहुंच गई थी।
अन्य शहरों में भी मुंबई पुलिस ने ली तलाशी
मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम रविवार को उज्जैन पहुंची थी। इसके अलावा टीम द्वारा ओंकारेश्वर, धार सहित अन्य शहरों में भी तलाशी की गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में उत्तरप्रदेश के बहराइच में रहने वाले शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा की तलाश में मुंबई पुलिस उज्जैन आई है। पुलिस को यह जानकारी मिली है कि शिवा मध्यप्रदेश के उज्जैन ये इसके आसपास छुपा हो सकता है।
उज्जैन में होटलों को खंगाला
रविवार से मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ स्थानीय पुलिस भी तलाशी अभियान में जुटी है। बीते दो दिनों में टीम ने उज्जैन क्राइम ब्रांच, बीडीएस और डॉग स्क्वॉड टीम के साथ बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटलों, लॉज, धर्मशाला सहित कई स्थानों पर सर्चिंग की। होटलों में रुके लोगों के दस्तावेजों को भी चेक किया। लेकिन शिवा के संबंध में कोई जानकारी नहीं लग पाई। बताया जा रहा है कि मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम नागदा-खाचरौद क्षेत्र और इसके आसपास के इलाकों पर भी नजर रखे हुए है।
    गौरतलब है कि दो साल पहले नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने भी उज्जैन के नागदा में छापेमारी की थी। टीम ने नागदा से दो लोगों को राउंडअप किया था, लेकिन जब पूछताछ में टीम के हाथ कुछ नहीं लगा तो बाद में उन दोनों को छोड़ दिया गया था।

Leave a reply