बस से उतर रही युवती को गेट पर लगा धक्का, हाथ पर चढ़ा बस का पहिया, कानों में लगाए थी हैंड फ्री
उज्जैन - बुधवार की सुबह करीब 8ः30 बजे चामुंडा माता मंदिर के समीप एक दर्दनाक हादसा हो गया। आगर से आ रही युवती बीएसएनएल दफ्तर के सामने बस से उतर रही थी, तभी गेट पर धक्का लगने से उसका संतुलन बिगड़ा और वह सड़क पर गिर गई। इसी दौरान ड्राइवर ने बस आगे बढ़ा दी, जिससे बस का पहिया सीधे हाथ की कोहनी से होकर निकल गया। अभी युवती जिला अस्पताल में उपचाररत है।
मिली जानकारी अनुसार आगर में रहने वाली 18 वर्षीय रानी पिता मांगीलाल गुजराती रोज आगर से उज्जैन अपडाउन करती है। रोज की तरह वह बुधवार सुबह भी बस क्रमांक एमपी 13 पी 1496 से उज्जैन आई थी। करीब 8ः30 बजे चामुंडा माता चौराहा स्थित बीएसएनएल दफ्तर के सामने बस ड्राइवर ने बस को रोका और सवारियों को उतारने लगा। कानों में हैंड फ्री लगाए रानी भी नीचे उतर रही थी, तभी उसे धक्का लगा और बैलेंस बिगड़ा जिससे वह सड़क पर जा गिरी। इसी बीज जल्दबाजी में ड्राइवर ने भी बस आगे बढ़ा दी, जिससे बस का पिछला पहिया रानी के सीधे हाथ की कोहनी से होकर निकल गया। जिससे उसके कोहनी की हड्डी बाहर निकल आई और चेहरे पर भी चोट आई। हादसे के बाद आसपास से गुजर रहे लोग रानी को लेकर चरक अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज करने के साथ ही अस्पताल स्टाफ और पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।
पुलिस ने जब्त की बस
हादसे के बाद सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पीटने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पुलिस के आ जाने से उसे पुलिस के सुपूर्द कर दिया गया। देवासगेट पुलिस मौके से बस को जब्त कर थाने ले गई। बस पर बाबा बाल हनुमान लिखा हुआ है।
मनमानी पूर्वक कहीं भी खड़ी कर देते हैं बस
चामुंडा माता मंदिर से लेकर देवासगेट तक बस वालों की मनमानी का नमूना रोजाना देखने को मिलता है। बस चाहे कहीं से आ रही हो या जा रही हो, सवारियों की जान की परवाह किए बगैर बस चालक अपना समय कवर करने के लिए बसों को कहीं भी खड़ा कर देते हैं। इतना ही नहीं कई बार तो स्पीड धीमी कर बस वाले यात्रियों को उतारते व चढ़ा भी लेते हैं। ऐसा करने से यातायात तो बाधित होता ही है, हादसे का डर भी हमेशा बना रहता है।
हैंड फ्री भी है हादसे की एक वजह
आजकल लोगों खासकर युवाओं में हैंड फ्री, ईयरबड जैसे उपकरण लगाकर वाहन चलाने और पैदल चलने की आदत बढ़ती जा रही है। जिससे उन्हें आसपास के वाहनों की आवाज सुनाई नहीं देती और यही हादसे की वजह बन जाती है। बताया जा रहा है कि इस घटना में भी कानों में हैंड फ्री लगी होने से युवती को आवाज सुनाई नहीं दी और बस का पहिया उसके हाथ पर चढ़ गया।
आप भी रखें सावधानी
दस्तक न्यूज डॉटकॉम जनहित में शहरवासियों से अपील करता है कि बाइक चलाते, बस-ट्रेन में चढ़ते-उतरते वक्त इन गैजेट्स का इस्तेमाल न करें। इसके अलावा दो वाहन चलाते समय भी फोन पर बात करने से बचें और सतर्क रहें। इससे आप सिर्फ अपनी ही दूसरों की जानमाल की भी सुरक्षा कर सकेंगे।