top header advertisement
Home - उज्जैन << बिजली कटौती:लाइन मेंटेनेंस के नाम पर तीन घंटे बंद कर दी बिजली

बिजली कटौती:लाइन मेंटेनेंस के नाम पर तीन घंटे बंद कर दी बिजली


बिजली कंपनी का मेंटेनेंस कार्य पूर्ण होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बिजली कंपनी की ओर से जारी शेड्यूल के तहत मंगलवार को 11 केवी पावापुरी फीडर पर लाइन मेंटेनेंस का कार्य किया गया।

इसके चलते सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक इंदौर रोड पर पावापुरी कॉलोनी, त्रिवेणी विहार ए सेक्टर में बिजली सप्लाई बंद की गई। बिजली कंपनी के उच्चदाब मेंटेनेंस की ओर से बारिश के पहले और बारिश के दौरान मेंटेनेंस का कार्य किया गया और अब त्योहारों पर भी मेंटेनेंस कार्य जारी है।

ऐसे में शहर के लोगों को त्योहारों पर भी तीन से चार घंटे तक बगैर बिजली के रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। खास बात यह है कि आए दिन मेंटेनेंस कार्य किए जाने के बाद भी इंदौर रोड व देवास रोड की कॉलोनियों में फाल्ट व ट्रिपिंग के चलते चाहे जब बिजली बंद हो रही है। फ्रीगंज और आसपास के क्षेत्रों में भी ऐसे ही हाल बने हुए हैं।

Leave a reply