top header advertisement
Home - उज्जैन << शिक्षा विभाग की गड़बड़ी; पोर्टल पर राजनीति शास्त्र विषय हटा दिया, इससे शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई

शिक्षा विभाग की गड़बड़ी; पोर्टल पर राजनीति शास्त्र विषय हटा दिया, इससे शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई


जिले के बड़नगर स्थित रूनिजा गांव के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में बड़ी अनदेखी उजागर हुई है। शिक्षण संचालनालय और शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते स्कूल के पोर्टल से राजनीति शास्त्र विषय ही गायब हो गया। इससे स्कूल में अतिथि शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई। इसका खामियाजा स्कूल में अध्ययनरत 11वीं व 12वीं कक्षा के 90 बच्चों को उठाना पड़ रहा है।

पांच महीने से बच्चे यहां राजनीति शास्त्र का कोई शिक्षक नहीं होने से खुद ही जितना समझ में आ रहा है पढ़ रहे हैं। अन्य विषय के शिक्षक जितना बता पा रहे हैं, उनसे भी मदद ले रहे लेकिन 12वीं बोर्ड के बच्चे ज्यादा चिंतित हैं, क्योंकि शिक्षा विभाग की अनदेखी से उनके रिजल्ट पर इसका सीधा असर पड़ सकता है।

स्कूल शिक्षा विभाग हर साल नए शैक्षणिक सत्र को लेकर संबंधित स्कूलों से जानकारी मांगता है व पोर्टल भी अपडेट किया जाता है। शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए पोर्टल अपडेट करने के दौरान विभाग से ही ये गलती हुई, इस वजह से संबंधित स्कूल में राजनीति शास्त्र विषय पोर्टल से हट गया।

उक्त विषय ब्लैंक होने से वहां शिक्षक की नियुक्ति नहीं हो पाई। इसी कारण स्कूल में राजनीति शास्त्र पढ़ाने के लिए कोई अधिकृत विषय का शिक्षक नहीं है। इतनी बड़ी अनदेखी के बावजूद शिक्षण संचालनालय व शिक्षा विभाग ने गलती नहीं सुधारी। नतीजतन स्कूल की 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले 55 व 12वीं बोर्ड के 35 कुल 90 विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है। इसे लेकर बच्चे व उनके अभिभावक ही नहीं बल्कि स्कूल प्रबंधन भी चिंतित है, क्योंकि रिजल्ट पर अगर असर पड़ा तो जवाब भी प्राचार्य को ही देना है।

Leave a reply