नवरत्न गेस्ट हाउस से तुअर दाल के सैंपल लिए
त्योहारों को देखते हुए मिलावट पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने उज्जैन शहर से सैंपल लिए। तुअर दाल, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर समेत पनीर के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।
खाद्य अधिकारी बसंत शर्मा ने बताया कि नवरत्न गेस्ट हाउस और भोजनालय (इंदौर गेट) से तुअर दाल, संस्कृति रेस्टोरेंट (दूध तलाई) से लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर, रघुकुल रेस्टोरेंट (रेलवे स्टेशन के सामने) से पनीर, कस्तुर रेस्टोरेंट (फ्रीगंज) से पनीर के नमूने लिए गए।
सभी नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। निराला पंजाब रेस्टोरेंट से 2 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए।