12 नवंबर देव प्रबोधिनी एकादशी पर किया जाएगा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत सामुहिक विवाह का आयोजन विवाह समारोह आयोजन हेतु की जा रही कार्यवाही की महापौर ने की समीक्षा
उज्जैन- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा 12 नवंबर देव प्रबोधिनी (देव उठानी) एकादशी पर सामूहिक कन्या विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सम्मिलित जोड़ों को राज्य शासन की ओर से 49,000 की राशि प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा मंगलवार को विवाह आयोजन के संबंध में की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश प्रदान किए गए कि 19 अक्टूबर को सभी समाजजनों के साथ एक बैठक आयोजित की जाए जिससे अधिक से अधिक जोड़े इस विवाह आयोजन का लाभ ले सकें साथ ही जितने भी आवेदन प्राप्त हो उन पर 15 दिवस पूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित करें