भूतपूर्व सैनिकों की रैली का आयोजन 20 अक्टूबर को
उज्जैन- जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन विष्णुदत्त शर्मा ने जानकारी दी कि आगामी 20 अक्टूबर रविवार को भोपाल के 3 ईएमई सेन्टर बैरागढ़ में प्रात: 10 बजे भूतपूर्व सैनिकों की रैली का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु 20 अक्टूम्बर को प्रात: 7 बजे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय उज्जैन से बस कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेगी। रैली में शामिल होने के इच्छुक भूतपूर्व सैनिक अपनी उपस्थिति आगामी 17 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक सैनिक कल्याण संयोजक के मो.न.9871651712 पर दर्ज करवा सकते हैं।