उज्जैन के नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में चोरी:जाल तोड़कर घुसे चोर; पूजन सामग्री सहित बर्तन ले गए
उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र में शिव मंदिर में चोरी हो गई। चोर जाल तोड़कर मंदिर में घुसे और दान पेटी सहित अन्य सामान ले जाने की कोशिश की। दानपात्र चैन से बंधे होने के चलते नहीं ले जा पाएं। मंदिर में रखी पूजन सामग्री सहित कुछ बर्तन चोरी हुआ है।
नीलगंगा थाना क्षेत्र की रेलवे कॉलोनी रोड पर स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी आनंद भारद्वाज मंगलवार सुबह जब मंदिर पहुंचे तो उन्हें वहां रखा समान अस्त व्यस्त मिला। मंदिर में अंदर जाकर देखा तो लोहे की दरवाजे की जाली टूटी थी। कई सामान गायब थे।