सदावल में हेलीपैड का काम 1 नवंबर और सड़कों के काम दिसंबर तक शुरू होंगे
658 करोड़ के विकास कार्यों का 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भूमि पूजन किया। सोमवार को कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने इन कार्यों के निर्माण प्रारंभ होने की समीक्षा की। उन्होंने लोनिवि के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि सड़क परियोजनाओं में जुड़े विभागों से समन्वय कर वर्क ऑर्डर, एमपीईबी के पोल शिफ्टिंग एस्टीमेट, भूमि अधिग्रहण आदि की कार्रवाई जल्द पूरी करवाएं।
लोनिवि के ईई ने बताया सदावल हेलीपैड का कार्य 1 नवंबर से प्रारंभ हो जाएगा। अन्य सड़क परियोजनाओं के काम भी नवंबर-दिसंबर में शुरू कर दिए जाएंगे। बैठक में कलेक्टर सिंह ने नगर निगम और पशुपालन विभाग को निराश्रित मवेशियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश भी दिए। कहा कि पशुओं को निराश्रित छोड़ने वाले पशु मालिकों के विरुद्ध पब्लिक न्यूसेंस का नोटिस जारी करें। उनके विरुद्ध जुर्माने आदि की कार्रवाई की जाएं। यहां खास बात ये कि इस तरह के निर्देश कलेक्टर पूर्व में भी देते आए हैं लेकिन निगम ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है। मुख्य रूप से केडी गेट से इमली तिराहा वाले मार्ग और बुधवारिया मार्ग पर कई मवेशी घूमते रहते हैं। इनसे यातायात बाधित होता है, दुर्घटना का भय भी बना रहता है।