ट्रक ने कार को टक्कर मारी, एक घायल टैंकर चालक ने पीछे से टक्कर दी, केस
भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार चालक घायल हो गया। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया 41 वर्षीय पद्मसिंह पिता धूलसिंह आंजना निवासी ग्राम चौबारा धीरा जिला देवास की कार को चकरावदा टोल टैक्स पर ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 9497 के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पद्मसिंह आंजना घायल हो गए।
पुलिस ने पद्मसिंह की शिकायत ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। इधर, नागझिरी थाना पुलिस ने बताया 56 वर्षीय विनोद पिता श्रीकृष्णसिंह राठौर निवासी गणेशनगर हाल मुकाम लोक मित्र आवास कंट्रोल रूम की बाइक को नागझिरी क्षेत्र में एक अज्ञात टैंकर के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे विनोद घायल हो गए। पुलिस अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है