top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्राम नलवा में हादसा:दर्शन कर अहमदाबाद जा रहे युवकों को कार ने टक्कर मारी, 1 की मौत

ग्राम नलवा में हादसा:दर्शन कर अहमदाबाद जा रहे युवकों को कार ने टक्कर मारी, 1 की मौत


देव दर्शन यात्रा पर अहमदाबाद से उज्जैन आए दो युवक वापसी के समय हादसे का शिकार हो गए। उनकी बाइक को चिंतामण गणेश थाना क्षेत्र में एक कार चालक ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

चिंतामण गणेश थाना पुलिस ने बताया अहमदाबाद के राधेनगर में रहने वाले 27 वर्षीय संतोष पिता पानसिंह बघेल अपने घर के पास ही रहने वाले दोस्त 24 वर्षीय हिमांशु पिता हुकुमसिंह पाल के साथ बाइक से देव दर्शन यात्रा पर उज्जैन आए थे। रविवार को दोनों बाइक से वापस अहमदाबाद जा रहे थे।

इस दौरान ग्राम नलवा मेन रोड पर तेज रफ्तार से आ रही कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूएम 8521 के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि हेलमेट पहने होने के बावजूद संतोष की मौत हो गई। जबकि उनका साथी हिमांशु घायल हो गया।

घायल हिमांशु ने बताया संतोष ने ही दशहरे की छुट्टी होने पर उज्जैन चलने का प्लान बनाया था। हम दोनों शनिवार सुबह 7 बजे अहमदाबाद से निकले थे और दोपहर 3 बजे उज्जैन पहुंचे थे। उज्जैन में श्री महाकालेश्वर सहित अन्य मंदिरों के दर्शन के बाद हम रविवार की सुबह निकलने वाले थे लेकिन लगातार तेज बारिश होने की वजह से हमें देरी हो गई। बारिश नहीं रुकी तो रिमझिम बारिश के बीच ही हम दोनों बाइक से अहमदाबाद के लिए निकल गए। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया।

दोस्त ने कहा- दो साल पहले ही हुई ​थी संतोष की शादी घायल हिमांशु ने बताया वह अहमदाबाद में वीआरएल लॉजिस्टिक कंपनी में क्लर्क का काम करता है, जबकि संतोष अहमदाबाद में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की मणिनगर ब्रांच में आधार कार्ड बनाने काम करते थे। करीब दो साल पहले ही संतोष की शादी हुई थी। एक वर्ष का बेटा है। घटना की सूचना मिलने पर संतोष के परिजन भी उज्जैन पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। घायल हिमांशु को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Leave a reply