राय समाज की वार्षिक बैठक में देवेंद्र राय बने नए अध्यक्ष - पूर्व कार्यकारिणी प्रस्तुत किया आय-व्यय, समाज के वरिष्ठों का किया सम्मान
उज्जैन- हैहय क्षत्रिय पंचायत कलाल राय समाज की वार्षिक बैठक व दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एडवोकेट देवेंद्र राय को सर्वसम्मति से समाज का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। निजातपुरा स्थित धर्मशाला में हुई बैठक में पूर्व की कार्यकारिणी ने वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा रखा। इसके बाद नई कार्यकारिणी हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इस मौके पर निवृत्तमान अध्यक्ष रामेश्वर राय, पूर्व अध्यक्ष गण बाबूलाल तिलक, लक्ष्मीनारायण राय बबल सेठ, प्रकाश राय, महेश तिलक, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, रमेश राय जिला पंचायत, निर्मल कुमार राय, प्रकाश राय बिल्लो काका, बच्चूलाल राय, पत्रकार राजेश राय, सौरभ राय, परिवेश राय, नर्मदा प्रसाद शिवहरे, सुरेश राय, नरेश राय, सुरेंद्र राय आदि का स्वागत किया गया।