राग झलक म्यूजिकल इवंेट का आयोजन 15 अक्टूबर को संकुल हॉल में
उज्जैन- राग झलक म्यूजिकल इवंेट एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अकरम खान के निर्देशन में किशोर दा के गानों का कार्यक्रम एवं दशहरा मिलन समारोह एवं भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन 15 अक्टूबर 2024 को शाम 6 बजे से रखा गया है। संयोजक राजेश सारड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि डायरेक्टर समीता शर्मा द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया जायेगा। उपाध्यक्ष इमरान खान के साथ सभी कलाकारों की विशेष प्रस्तुतियां होगी। संचालन स्टार फोटोग्राफर द्वारा किया जायेगा। 30 गायक एवं गायिकाओं द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेगी। संगीत प्रेमियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनावें। सभी अतिथियों को शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मान पत्र दिया जायेगा। अतिथियों द्वारा कलाकारों को स्मृति चिन्ह दिये जायेंगे।