top header advertisement
Home - उज्जैन << फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी प्रशिक्षण 6 नवंबर से प्रारंभ होना प्रस्तावित

फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी प्रशिक्षण 6 नवंबर से प्रारंभ होना प्रस्तावित


उज्जैन- भारत सरकार ग्रामीण मंत्रालय तथा जिले के अग्रणी बैंक ,बैंक ऑफ इंडिया द्वारा  संचालित आर सेटी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पहली बार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए 10 दिवसीय फास्ट फूड उद्यमी प्रशिक्षण आगामी 6 नवंबर से शुरू किया जाना प्रस्तावित है l इस प्रशिक्षण में फास्ट फूड से संबंधित लगभग 24 से 30 तरह के व्यंजन  ( जैसे  मंचूरियन , नूडल्स , चाउमीन , मोमोज , हॉट डॉग , पास्ता , खमंड ढोकला , वेज कटलेट , पिज्जा, मसाला डोसा, बर्गर, सैंडबिच, फरियाली चाट, पनीर कवाब , वेजिटेबल पुलाव, पाव भाजी, दही पूरी, सेव पूरी , पानी पूरी, मूंग बड़ा, प्याज कचौरी आदि) सिखाए जाएंगे l जिस तरह से उज्जैन के टावर चौक, तरण ताल तथा विभिन्न स्थानों पर केवल 4 - 5 घंटे में ही अच्छी आमदानी हो रही है l इसी तरह सभी अपने अपने क्षेत्र में यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं l भविष्य में इस क्षेत्र में निरंतर मांग बढ़ रही है l निश्चित रूप से स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं l इस प्रशिक्षण के इच्छुक लोग आगामी 30 अक्टूबर तक नाम भेज सकते हैं l यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क है l प्रशिक्षण हेतु पात्रता में उम्र 18 से 45 वर्ष होना चाहिए, BPL कूपन/समूह के सदस्यों को प्राथमिकता दी जाएगी,दस्तावेजों में आधार कार्ड, कूपन/पात्रता पर्ची, अंकसूची, फोटो 5, बैंक पासबुक की छायाप्रति संलग्न करना होगी। आवेदक उक्त व्यवसाय शुरू करने हेतु विभिन्न बैंकों से वित्तीय सहायता में प्राथमिकता हेतु मो.नं 7692800014,7389930360,7000236254 पर संपर्क करें। अधिक जानकारी के लिए स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर सेटी) पवासा पुलिस थाने के पास मक्सी रोड उज्जैन पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a reply