top header advertisement
Home - उज्जैन << माली समाज ने किया गढ़कालिका माता मंदिर की पुजारी का सम्मान

माली समाज ने किया गढ़कालिका माता मंदिर की पुजारी का सम्मान


उज्जैन- दशहरे पर प्रतिवर्षानुसार परंपरागत रूप से गढ़कालिका माता मंदिर में आयोजित भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर श्री रामी गुजराती माली समाज उज्जैन मालीपुरा की ओर से गढ़कालिका मंदिर की शासकीय पुजारी महंत करिश्मा नाथ का साफा बांधकर, शाल, श्रीफल भेंट कर एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया। सम्मान करने वालों में समाज के वरिष्ठ हरिनारायण परमार, द्वारकाधीश चौहान अध्यक्ष, शिवनारायण जागीदार, लीलाधर, ओम नारायण, भगवान चौहान, मोतीलाल पटेल आदि शामिल थे। दशहरे के अवसर मां गढ़कालिका का विशेष शृंगार किया गया। शाम को ढोल-नगाड़ों से आरती की गई।

Leave a reply