बिजली बंद-चालू रही, आज हो सकता है जलप्रदाय प्रभावित
शहर में जलप्रदाय के लिए सभी क्षेत्रों की टंकियां सुबह 10-11 बजे से भरना शुरू हो जाती है लेकिन रविवार को गंभीर डेम और प्लांट पर बार-बार आ रही बिजली की परेशानी के चलते बहुत मुश्किल से टंकियां भरना शुरू हो पाई है। इसके चलते हो सकता है कि टंकियां पूरी क्षमता से नहीं भर पाने के चलते सोमवार को कुछ क्षेत्र में पानी पूरी प्रेशर से सप्लाई न हो पाए।
रविवार दोपहर बिजली का फाल्ट होने से गंभीर डेम की लाइट करीब आधे घंटे बंद रही। वहीं गऊघाट पर दोपहर भर बिजली का आना-जाना लगा रहा। कंट्रोल रूम से जानकारी लेने पर पता चला कि टंकियां तो भरना शुरू हो गई है लेकिन लाइट के बारबार जाने के चलते एक घंटे का काम तीन घंटे में शुरू हुआ व व्यवस्था को सही होने में भी समय लगा।
गंभीर से गऊघाट आने में ही पानी को लगभग एक घंटे लगते हैं। ऐसे में जब लाइट बंद हो रही थी तो बार-बार पानी गंभीर से गऊघाट लाने के लिए प्रेशर बनाना पड़ा, जिसमें समय ज्यादा लगा। बिजली फाल्ट होने का कारण बारिश और अन्य कारण हो सकता है, जिसके सुधार के लिए बिजली विभाग को जानकारी दी गई। दोपहर के बाद से ही पानी की टंकियां ठीक से भर पा रही थी। अभी बता नहीं सकते कि सोमवार सुबह किन क्षेत्रों में जलप्रदाय प्रभावित होगा व सुबह ही टंकियों की स्थितियां समझ आएंगी।