top header advertisement
Home - उज्जैन << मरीज के परिजनों के रुकने संबंधी मुद्दा सीएमएचओ ने बैठक में रखा

मरीज के परिजनों के रुकने संबंधी मुद्दा सीएमएचओ ने बैठक में रखा


आगर रोड स्थित चरक अस्पताल के सामने सामाजिक न्याय परिसर की भूमि स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के परिजनों के रुकने के लिए मांगी है। यहां 6 करोड़ की राशि से उनके लिए आश्रय, विश्राम स्थल बनाया जाना है।

सीएमएचओ ने परिजनों की समस्या टीएल बैठक में भी उठाई व जगह मांगी, ताकि जल्द निर्माण शुरू हो सके। सामाजिक न्याय परिसर की जगह चरक अस्पताल के ठीक सामने होने से यहां भर्ती मरीजों के परिजनों को रुकने के लिए बेहतर जगह मिल जाएगी व अस्पताल में भी अनावश्यक भीड़ का दबाव नहीं रहेगा। न्याय परिसर काफी बड़ा है, जिसमें से कुछ हिस्सा आश्रय स्थल के लिए मांगा है। यहां एक बड़ी पार्किंग भी भविष्य के हिसाब से बन सकती है, क्योंकि जिला अस्पताल की जगह पर मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है। ऐसे में एक अतिरिक्त पार्किंग लोगों के लिए भी काफी उपयोगी साबित होगी। सीएमएचओ डॉ. अशोककुमार पटेल ने बताया आश्रय स्थल जल्द बने, मुद्दा रखा है, उम्मीद है स्वीकृति मिल जाएगी।

Leave a reply