मुख्यमंत्री डॉ यादव का उज्जैन आगमन पर हुआ आत्मीय स्वागत
उज्जैन 13 अक्टूबर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज को उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए ग्राम निनोरा में बनाए गए हेलीपैड पहुंचे। इस दौरान उनके साथ लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह का भी आगमन हुआ। हेलीपैड पर जन-प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ यादव की अगवानी की गई तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा , श्री रामलाल मालवीय, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर , संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, डीआईजी श्री नवनीत भसीन, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप कुमार शर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक नागरिक द्वारा भी स्वागत किया गया।