22 वर्षों से भगवान श्री राम हनुमान के रूप मे सजते है अक्षत भट्ट एवं आशीष सक्सेना
उज्जैन- भगवान श्री राम लक्ष्मण हनुमान के प्रतीकात्मक रूप में ढाबा रोड निवासी अक्षत भट्ट जो कि राम जी के रूप में दशहरा मैदान स्थित रावण दहन कार्यक्रम में दिखाई देंगे वही हनुमान जी के रूप में लक्ष्मी नगर निवासी आशीष सक्सेना जो कि विगत 22 वर्षों से लाला अमरनाथ स्मृति में आयोजित दशहरा पर्व के रावण दहन कार्यक्रम में हनुमान जी का किरदार निभाते आ रहे हैं वही कृष्ण परमार विगत दो वर्षों से लक्ष्मण जी के प्रतीक के रूप में किरदार निभा रहे हैं आशीष सक्सेना ने बताया कि इस दिन के लिए वह पूरे साल भर का इंतजार करते हैं आगे भगवान महाकाल की सवारी के बाद रथ में राम लक्ष्मण हनुमान की झांकी का जनमानस द्वारा चौराहों पर पुष्प वर्षा से स्वागत के पश्चात दशहरा मैदान में प्रवेश के बाद एक अलग ही तरह की ऊर्जा के रूप में रोमांचक स्थिति में दशहरा मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में दर्शकों का मनोरंजन करते हैं ढाबा रोड निवासी अक्षत भट्ट बताते है कि अंतिम समय में जिस तरह भगवान श्री राम ने अहंकार रूपी रावण का वध करके संसार का कल्याण किया है उस भूमिका निभाने में आध्यात्मिक पल को मन में अनुभव किया जाता है रावण की सोने की लंका को जलाने में उत्साह अलग होता है रंगकर्मी पंकज आचार्य सुबह से ही प्रतीकात्मक भगवान श्री राम लक्ष्मण एवं हनुमान जी का मेकअप करने में लग जाते हैं वही इंगले परिवार भी अपनी परंपरा का निर्वाह करते हुए अभिमन्यु इंगले पूरी झांकी का निर्माण करते हैं।