महाष्टमी पर भर्तृहरि गुफा की ओर से गढ़कालिका को चुनरी अर्पित-संत-महंतों ने मंदिर पहुंचकर की आरती-पूजा, शिखर का ध्वज भेंट
उज्जैन- शारदीय नवरात्रि महापर्व के अवसर पर भर्तृहरि गुफा की ओर से परंपरा अनुसार शुक्रवार को योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में मां गढ़कालिका को चुनरी अर्पित की गई। महंत महावीर नाथ जी महाराज एवं गुफा के संत-महंत देवी के लिए चुनरी, पूजन सामग्री, प्रसाद आदि लेकर ढोल-ढमाकों से मंदिर पहुंचे जहां संत-महंत ने देवी का आरती-पूजन किया। मंदिर के शिखर हेतु ध्वज भी भेंट किया गया। इस दौरान मंदिर की शासकीय पुजारी महंत करिश्मा नाथ ने महंत महावीर नाथ जी का स्वागत किया। नवरात्रि की महाष्टमी पर गुफा की ओर से गढ़कालिका मंदिर में यह पूजन परंपरागत रूप से किया जाता है। उल्लेखनीय है कि गढ़कालिका मंदिर पुराने समय से नाथ संप्रदाय की अंतर्गत आता है।