top header advertisement
Home - उज्जैन << आज महाअष्टमी पर अमेरिकन डायमंड सोने के वर्क से सजेगी मां गढ़कालिका - रात 12 बजे आतिशबाजी व ढोल-नगाड़ों से होगी महाआरती

आज महाअष्टमी पर अमेरिकन डायमंड सोने के वर्क से सजेगी मां गढ़कालिका - रात 12 बजे आतिशबाजी व ढोल-नगाड़ों से होगी महाआरती


उज्जैन- शारदीय नवरात्रि के दौरान उज्जैन की प्रसिद्ध मां गढ़कालिका का प्रतिदिन नित-नए रूप में शृंगार किया जा रहा है। सप्तमी पर मां का दरबार पीले रंग के कई क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया। गढ़कालिका मंदिर की शासकीय पुजारी महंत करिश्मा नाथ ने बताया कि शुक्रवार को महाष्टमी महापर्व पर पूरे मंदिर को आकर्षक रूप में सजाया जाएगा। वहीं मां गढ़कालिका के श्रृंगार में विशेष रूप से अमेरिकन डायमंड का मुकुट, रतलाम से मंगवाए सोने का वर्क और सोने चांदी के आभूषण आदि का उपयोग किया जाएगा। दिनभर शृंगार दर्शन होंगे व प्रसादी वितरण होगा।  रात 12 बजे आतिशबाजी एवं ढोल-नगाड़ों के साथ महाआरती की जाएगी।

Leave a reply