उज्जैन में एटीएम कटिंग का प्रयास, वारदात के पहले ही बज उठे सायरन
उज्जैन - उज्जैन में बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार की तड़के दो लोगों ने एक एटीएम कटिंग का प्रयास किया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बदमाशों ने फाजलपुरा क्षेत्र में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को लूटने का प्रयास किया। एटीएम में लगे कैमरे से मिले सीसीटीवी फुटैज के आधार पर आरोपियों की खोज की जा रही है। पुलिस का कहना है कि एटीएम से कोई भी राशि चोरी नहीं हुई है। सीसीटीवी से मिले फुटैज के आधार पर उनकी टीम दोनों लोगों की तलाश में जुटी हुई है। घटना में एक ऑटोरिक्शा का प्रयोग होना पाया गया है, जिसकी पड़ताल की जा रही है।