महाअष्टमी पर माता को मदिरा का भोग लगाने की परंपरा
उज्जैन में शुक्रवार को महाअष्टमी पर शासकीय नगर पूजा होगी। चौबीस खम्बा माता मंदिर में महामाया और महालया माता को मदिरा के भोग के साथ पारंपरिक पूजन कार्यक्रम शुरू होगा। नवरात्र की महाअष्टमी पर नगर पूजा की यह परंपरा राजा विक्रमादित्य के समय से चली आ रही है। नगर पूजा के दौरान शासकीय दल ढोल-बैंड बजाते हुए 27 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 40 मंदिरों में पूजा करता है।
इस दौरान कलेक्टर की अगुआई में एक दर्जन से अधिक पटवारी, कोटवार सहित कई अधिकारी कर्मचारी और श्रद्धालु सड़क पर मदिरा की धार लगाते हुए चलेंगे और नगर वासियों की शांति, सुख समृद्धि के लिए कामना करेंगे। नगर पूजा के लिए आबकारी विभाग शराब की 31 बोतल नि:शुल्क राजस्व विभाग को देता है।