top header advertisement
Home - उज्जैन << बालिकाओं हेतु विभिन्न प्रशिक्षणों का आयोजन

बालिकाओं हेतु विभिन्न प्रशिक्षणों का आयोजन


उज्जैन- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
अंतर्गत दिनांक 2 से 1 अक्टूबर तक ज़िले में शक्ति अभिनंदन अभियान चलाया जा रहा है। इसी
अभियान के तहत आज दिनांक 10 अक्टूबर को शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविध्यालय, दशहरा
मैदान मे बालिकाओं के लिए साइबर सेफ़्टी, आत्मसुरक्षा एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर प्रशिक्षण
आयोजित किए गए। कार्यक्रम मे 200 बालिकाएँ उपस्थित रही।
कार्यक्रम मे ज़िला कार्यक्रम अधिकारी (म०बा०वि) श्री साबीर अहमद सिद्दीकी द्वारा बताया
गया कि उज्जैन ज़िले मे 2018 से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संचालन किया जा रहा है, शासन
स्तर से बालिका लिंगानुपात को बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इनही प्रयासों का परिणाम
है कि उज्जैन ज़िले का जन्म के समय का लिंगानुपात गत वर्ष से बढ़ कर 950 हो गया है। शासन
बालिका शिक्षा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य हेतु हर स्तर पर प्रयासरत है इनके द्वारा कार्यक्रम मे वितरित
किए गए पेपर स्प्रे के उपयोग करने मे बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया।

Leave a reply