विधायक और नगर निगम सभापति ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का अवलोकन किया
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के रविवार 13 अक्टूबर को उज्जैन में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर गुरुवार को विधायक उज्जैन उत्तर श्री अनिल जैन कालूहेड़ा और नगर
निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने कार्तिक मेला ग्राउण्ड में बनाये जा रहे मंच और अन्य स्थलों का अवलोकन किया। विधायक श्री जैन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द करने के निर्देश दिये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।