top header advertisement
Home - उज्जैन << ई-रिक्शा चालाक ने छत पर बैठा दी सवारी- वीडियो

ई-रिक्शा चालाक ने छत पर बैठा दी सवारी- वीडियो


उज्जैन में एक ई-रिक्शा का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वो ई-रिक्शा के ऊपर छत पर तीन,आगे एक और सवारी बेठाने वाली जगह पर भी ठूस कर यात्रियों को ले जा रहा है। इस दौरान एक यात्री पीछे भी खड़ा हुआ नजर आ रहा है। यात्रियों की जान को जोखिम में डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस ई-रिक्शा चालक की तलाश कर रही है।

उज्जैन में आये दिन ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई करती है लेकिन इसके बाद भी ई-रिक्शा चालक यातायात के नियमों का उलंघन करते हुए यात्रियों की जान जोखिम डालते है।

शहर के जूना सोमवारिया क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ई-रिक्शा के चालक ने पूरा रिक्शा यात्रियों से भर लिया। इसके बाद एक युवक को पीछे खड़ा कर दिया। यहाँ भी मन नहीं भरा तो रिक्शे के ऊपर सवारी बैठा दी। साथ ही दो छोटे बच्चे रिक्शा के अंदर लटकते हुए जा रहे है।

Leave a reply