देवी भागवत कथा एवम शारदीय नवरात्री का समापन आज
उज्जैन- दि 11-10-2024 अष्टमी शुक्रवार को शाम 6 बजे श्री हरसिद्धि भक्त मंडल के तत्वाधान नवदुर्गा नगर में विक्रमादित्य सभागृह में आयोजित देवी भागवत कथा वाचक पं सुभाष चतुर्वेदी के श्री मुख से आठ दिवसीय देवी भागवत कथा की पूर्ण समापन एवम माँ हरसिद्वि मच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की अंतिम बेला में रात्रि 8 बजे तपस्या सांस्कृतिक की निर्देशिका माधुरी कोडपे द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात शारदीय नवरात्री का समापन संपन्न होगा