स्थानीय अवकाश रहेगा
उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने वर्ष 2024 के लिये जिले की तहसीलों में पर्वों पर स्थानीय अवकाश घोषित किये हैं। इस सम्बन्ध में पूर्व में आदेश जारी किया है। जारी आदेश के तहत आज शुक्रवार 11 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी/नवमी के दिन जिले की महिदपुर, खाचरौद एवं नागदा तहसील में स्थानीय अवकाश रहेगा। इसी तरह कलेक्टर ने दीपावली के दूसरे दिन एक नवम्बर को उज्जैन, घट्टिया, खाचरौद, महिदपुर, बड़नगर तथा नागदा तहसील में स्थानीय अवकाश घोषित किया है।