भारतीय महाविद्यालय की छात्रा कु. इशिका पाटीदार संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयनित
उज्जैन- म. प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय महाविद्यालय, उज्जैन की बी.कॉम तृतीय वर्ष की छात्रा, कुमारी इशिका पाटीदार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया है। छात्रा को शास्त्री नगर ग्राउंड पर आयोजित समारोह में जीडीसी के प्राचार्य डॉ. हेमंत गहलोत ने पुरस्कृत किया। महाविद्यालय की क्रीड़ा अधिकारी, श्रीमती नीतू पाटीदार ने बताया कि आगामी संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कु. इशिका उज्जैन संभाग की टीम कप्तान के रूप में प्रतिनिधित्व करेगी। यह महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है और इशिका की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य, डॉ. नीलम महाडिक, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. गिरीश पंड्या, संस्था डायरेक्टर श्रीमती अमृता कुलश्रेष्ठ और समस्त महाविद्यालय परिवार ने इशिका को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।